Ganga Dussehra: Social distancing norms flouted at Prayagraj's Sangam Ghat. Amid coronavirus pandemic devotees flouted social distancing norms and gathered at Sangam Ghat in Praygraj on June 01. They gathered in large numbers at the Ghat to celebrate Ganga Dussehra. Ganga Dussehra is a Hindu festival that celebrates the avatarana of the Ganges.
यूपी के प्रयागराज में संगम घाट पर गंगा दशहरा के चलते भक्तों और अन्य लोगों की भारी भीड़ जुटी। लोगों ने इस दौरान गंगा स्नान किया, पर सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य दिशा-निर्देशों का खासा ख्याल नहीं रखा। ऐसा तब हुआ, जब उत्तर प्रदेश सरकार में आठ जून, 2020 से पहले धार्मिक स्थलों को खोलने की अनुमति नहीं है। कोरोना काल में गंगा दशहरा का पावन पर्व सोमवार को श्रद्धा, भक्ति और सादगी के साथ मनाया जा रहा है।
#GangaDussehra #SangamGhat #Prayagraj